दर्दनाक हादसा : पिता पुत्र पर ततैया ने किया हमला, मौत

उत्तराखंड के टिहरी में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां जौनपुर ब्लॉक के ग्राम सभा तुनेटा में ततैया के काटने से पिता पुत्र की मौत…

Tragic accident: Wasp attacks father and son, causes their death

उत्तराखंड के टिहरी में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां जौनपुर ब्लॉक के ग्राम सभा तुनेटा में ततैया के काटने से पिता पुत्र की मौत हो गई।जिससे पूरे गांव में मातम छा गया।।

जानकारी के अनुसार, बीते दिन सुंदरलाल (47) निवासी ग्राम तुनेटा अपने आठ वर्षीय पुत्र अभिषेक के साथ गाय चराने जंगल की ओर जा रहे थे। तभी अचानक कई ततैया ने पिता पुत्र पर हमला कर दिया गया।

सुंदरलाल अपने पुत्र को बचाने के लिए उसके ऊपर लेट गए, और ततैया ने दोनो पर हमला कर दिया। जिससे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी सूचना ग्रामीणों को मिली तो वह दोनों को उप जिला चिकित्सालय मसूरी लेकर पहुंचे।


जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को उपचार किया, लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के चलते दोनों की मौत हो गई। डॉक्टर के एस चौहान ने बताया कि ततैया द्वारा दोनों को बहुत ही बुरी तरीके से काटा गया था। डॉक्टरों ने दोनों बचाने के कई कोशिश की लेकिन बचा नहीं पाए। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ग्राम प्रधान गोविंद सिंह ने बताया कि परिवार में सुंदरलाल ही घर का भरण पोषण करते थे, उन्होंने मांग की कि वन विभाग द्वारा इन्हें उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए।