दर्दनाक हादसा !अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा वाहन, 8 की मौत, दो गंभीर

नैनीताल। नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लॉक के ऊंचाकोट क्षेत्र में देर रात एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन में…

Road Accident 1

नैनीताल। नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लॉक के ऊंचाकोट क्षेत्र में देर रात एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन में सवार 8 लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचे।

अति दुर्गम क्षेत्र होने के चलते पुलिस को रेस्क्यू करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी ।पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से बमुश्किल रेस्क्यू कर शवों को सड़क तक पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि सभी शवों को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकाला गया है। सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। जानकारी के अनुसार वाहन में ड्राइवर के साथ 9 नेपाली मजदूर रामनगर के लिए रवाना हुए थे। तभी अचानक वाहन अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। हादसे में चालक की भी मौत होने की सूचना है।