दर्दनाक हादसा : दिवाली से पहले जलकर खाक हो गए घर, 4 लोगों की जिंदा जलने से मौत

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक मकान में भीषण अग्निकांड हो गया। इस दौरान चार लोग…

tragic-accident-houses-burnt-to-ashes-before-diwali-4-people-died-by-burning-alive

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक मकान में भीषण अग्निकांड हो गया। इस दौरान चार लोग जिंदा जलकर मर गए। सभी मृतक बिहार के निवासी थे और एक गारमेंट कंपनी में टेलर के रूप में काम करते थे। यह चारों किराए पर रह रहे थे, और उनकी जली हुई लाशें घटनास्थल से बरामद की गईं है।

घटना का विवरण यह अग्निकांड बीती रात सरस्वती एनक्लेव के जी ब्लॉक में हुआ। रात करीब 2 बजे स्थानीय निवासियों ने आग की भयंकर लपटें और लोगों की चीखें सुनीं। आग इतनी तेजी से फैली कि कोई भी अंदर नहीं जा सका। लेकिन पड़ोसियों ने पानी डालकर आग बुझाने का पूरा प्रयास किया।

फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। जब फायर कर्मी अंदर पहुंचे, तो उन्होंने चार युवकों की लाशें बरामद की। मृतकों की पहचान मृतकों की पहचान नूर आलम, मुस्ताक, अमन और साहिल के रूप में हुई है। पुलिस ने उनकी कंपनी से संपर्क करके उनके परिवारों को इस हादसे की सूचना दी। शुरुआती जांच के मुताबिक आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, लेकिन सही कारणों की पुष्टि के लिए फायर ब्रिगेड की जांच जारी है।


पड़ोसियों के अनुसार, मृतकों में से एक व्यक्ति का परिवार भी यहीं रहता था, लेकिन दो दिन पहले उसकी पत्नी और बच्चे त्योहार के चलते बिहार चले गए थे। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, स्थानीय निवासियों ने चारों युवकों को बचाने की कोशिश की, लेकिन आग की विकराल लपटों के चलते कोई भी अंदर नहीं जा सका।

यह हादसा समुदाय के लिए एक बड़ा झटका है और स्थानीय लोगों में भय का माहौल है।