दुखद: 5 साल के बच्चे को आंगन से उठा ले गया गुलदार, शोरगुल पर शव को छोड़ भागा गुलदार, मचा हड़कंप

पिथौरागढ़ सहयोगीगंगोलीहाट के न्यायपंचायत पोखरी के बिरगोली ग्राम सभा के सूलीगैर में आज शाम करीब 5 बजे घर के आंगन से गुलदार एक 5 साल…

मयंक खाती, फाइल फोटो

पिथौरागढ़ सहयोगी
गंगोलीहाट के न्यायपंचायत पोखरी के बिरगोली ग्राम सभा के सूलीगैर में आज शाम करीब 5 बजे घर के आंगन से गुलदार एक 5 साल के बच्चे को उठा ले गया। ग्रामीणों के शोरगुल से तेंदुए ने मृत बच्चे को छोड़ जंगल की ओर भाग गया। परिजनों की चीख पुकार सुन आस पास के लोगों ने शोरगुल किया तो गुलदार बच्चे को घर से कुछ दूरी पर मृतावस्था में छोड़ जंगल की ओर भाग गया। मृतक बच्चे का नाम मयंक खाती बताया जा रहा है। इस दुखद घटना से परिजनों का रो—रो कर बुरा हाल है वही, ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पोखरी गांव में इन दिनों रामलीला चल रही है
न्यायपंचायत पोखरी की दो साल के अंतराल में नरभक्षी बाघ की ये दूसरी घटना है। पूरे क्षेत्र में गुलदार का आतंक इतना बढ़ गया है कि ग्रामीणों का अपने घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।