स्कूली बच्चों ने ली यातायात के नियमों की जानकारी

[hit_count] टनकपुर। पुलिस अधीक्षक चंपावत के आदेश व क्षेत्राधिकारी टनकपुर व प्रभारी निरीक्षक टनकपुर के निर्देशन में राजकीय इंटर कॉलेज टनकपुर मैं जूनियर ट्रैफिक फोर्स…

IMG 20190403 WA0013

[hit_count]

टनकपुर। पुलिस अधीक्षक चंपावत के आदेश व क्षेत्राधिकारी टनकपुर व प्रभारी निरीक्षक टनकपुर के निर्देशन में राजकीय इंटर कॉलेज टनकपुर मैं जूनियर ट्रैफिक फोर्स का गठन कर विद्यार्थियों को विस्तार पूवर्क यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम प्रभारी यातायात ज्योति प्रकाश ने स्कूली बच्चों को हेलमेट पहन कर बाइक चलाने,शराब पीकर गाड़ी न चलाने,सीट बेल्ट का उपयोग करने,तेज गति से गाड़ी न चलाने तथा यातायात के नियमों को पूर्णतया पालन करने की बात कही। कार्यक्रम अवसर पर कांस्टेबल ट्रैफिक मनोज पंत राहुल राणा, सुभाष राणा तथा स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।