पिथौरागढ़ (Pithoragarh) में सोमवार से इन सड़कों पर बंद रहेगा यातायात, पढ़ें पूरी खबर

पिथौरागढ़ सहयोगी, 20 मार्च 2021Pithoragarh– जिला मुख्यालय की आंतरिक सड़कों में डामरीकरण-सुधारीकरण कार्य को सुचारू रूप से पूरा करने को सोमवार से विभिन्न मार्गों पर…

youtube

पिथौरागढ़ सहयोगी, 20 मार्च 2021
Pithoragarh
जिला मुख्यालय की आंतरिक सड़कों में डामरीकरण-सुधारीकरण कार्य को सुचारू रूप से पूरा करने को सोमवार से विभिन्न मार्गों पर यातायात पूरी तरह बंद रखने का निर्णय लिया गया है। अधिशासी अभियंता प्रान्तीय खंड, लोनिवि पिथौरागढ़ सीपी सिंह ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े…

पिथौरागढ़ (Pithoragarh) महाविद्यालय में उत्साह के साथ ‘विज्ञान सप्ताह’ जारी

उन्होंने बताया कि केद्रीय सहायतित योजना 2020-21 के अंतर्गत जनपद के आंतरिक मार्गों में बीसी के जरिये सतह सुधारीकरण का कार्य बिना किसी व्यवधान के गुणवत्ता के साथ संपन्न कराने को तिथिवार मार्गों पर यातायात पूरी तरह बंद कराया जा रहा है।

योजना के तहत आगामी 22 मार्च को कलक्ट्रेट रिंग रोड के शेष हिस्से, जल निगम तिराहा टकाना से गुप्ता तिराहा मार्ग और गुप्ता तिराहा-केमू स्टेशन से मल्ल पैलेस मार्ग तक यातायात बंद रहेगा। 23 मार्च को भी केमू स्टेशन से मल्ल पैलेस मार्ग और 24 मार्च, को गुप्ता तिराहा से एपटेक तिराहा मार्ग यह प्रक्रिया रहेगी।

यह भी पढ़े…

पिथौरागढ़ (Pithoragarh) हॉट मिक्स में खराब गुणवत्ता को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

इसके अलावा 25 मार्च को एपटेक तिराहा से जीआईसी मार्ग, 26 मार्च को एपटेक तिराहा से थाना कोतवाली तक मार्ग सभी दो पहिया व चारपहिया वाहनों के लिए बंद रहेगा।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/