Traffic rules : सड़क सुरक्षा नियम का पालन करना जरूरी होता है और कभी कभी हम जाने अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर जाते हैं, जिस वजह से हमें काफी भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है। वैसे तो हर कोई इंसान जब गाड़ी में निकलता है तो गाड़ी के दस्तावेज अपने साथ ले जाता है, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे है उस नियम के बारे में जिसके तहत सारे कागजात होने के बावजूद भी आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है।
आप सोच रहे होंगे कि आप अगर अपने साथ सभी जरूरी कागज ले गए हैं, तो आपका चालान क्यों होगा, लेकिन Moter Vehicle 2019 के तहत यह प्रावधान किए गए हैं, जिसके तहत आपको सभी कागज आपके पास होने के बावजूद भी ₹10000 तक का जुर्माना देना पड़ सकता है।
दरअसल इस नियम के तहत अगर आपके पीछे कोई आपातकालीन वाहन आ रहा है और आप उसे जानबूझकर रास्ता नहीं दे रहे हैं, तो आप पर कार्रवाई की जा सकती है। मोटर व्हीकल एक्ट संशोधन 2019 के अनुसार अगर कोई भी आपातकालीन वाहन और नंबर जाए तो आपको गाड़ी साइड में कर लेंगे, अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप पर ₹10000 तक का जुर्माना लग सकता है।
इतना नहीं आपको इस गलती की वजह से जेल भी जाना पड़ सकता है। इस एक्ट के मुताबिक अगर आप फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की गाड़ियों को रास्ता नहीं देते हैं, तो आप पर ₹10000 के जुर्माने के साथ साथ 6 महीने की जेल भी हो सकती है और कहीं मामलों में तो जुर्माना और जेल दोनों लग सकते हैं