दशहरा पर अल्मोड़ा शहर में यह रहेगी यातायात व्यवस्था

अल्मोड़ा। शनिवार दिनांक 12 अक्टूबर 2024 को दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में अल्मोड़ा शहर में मां दुर्गा के डोले का विसर्जन और रावण परिवार के…

Traffic is completely closed on these three roads in Almora, check before going

अल्मोड़ा। शनिवार दिनांक 12 अक्टूबर 2024 को दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में अल्मोड़ा शहर में मां दुर्गा के डोले का विसर्जन और रावण परिवार के पुतलों की परेड आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु पुलिस विभाग ने यातायात के लिए नियम लागू किया है। पुलिस विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार दोपहर 12:00 से दशहरा जुलूस के दौरान यह ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू रहेगा।

जानकारी के अनुसार एनटीडी से शिखर की ओर आने वाले समस्त दोपहिया व चौपहिया वाहनों को समय अपराह्न 12.00 बजे के बाद वाया धारानौला/शैल बैण्ड को डायवर्ट किया जायेगा। लक्ष्मेश्वर से शिखर तिराहा की ओर कोई भी दोपहिया व चौपहिया वाहनों को समय अपराह्न 12.00 बजे के बाद वाया पाण्डेखोला लोअर माल रोड/धार की तूनी की ओर डायवर्ट किया जायेगा।

IMG 20241011 200059

वहीं अपराह्न 12.00 बजे के बाद वाया पाण्डेखोला लोअर माल रोड/धार की तूनी की ओर डायवर्ट किया जायेगा। करबला से टैक्सी स्टैण्ड को आने वाले दोपहिया व चौपहिया वाहनो को समय अपराह्न 12.00 बजे के टैक्सी स्टैण्ड से लिंक रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा। माल रोड़ से खुकरी गेट की ओर आने वाले दोपहिया व चौपहिया वाहनों को डायवर्ट किया जायेगा।

इसके साथ ही पिथौरागढ / बागेश्वर से हल्द्वानी जाने वाले चौपहिया वाहन वाया एनटीडी धारानौला या शैल बैण्ड लोअर माल रोड होते हुये अपने गन्तव्य को जायेगे। हल्द्वानी से आने वाले चौपहिया वाहन वाया बेस तिराहा से कोसी या करबला से धारानौला से अपने गन्तव्य को जायेगे। कोसानी /रानीखेत / गरुड़ / कोसी से हल्द्वानी जाने वाले चौपहिया वाहन पाण्डेखोला तिराहा से लोअर माल रोड से अपने गन्तव्य को जायेगे।

बताया गया है कि केमू / रोडवेज बसें/ट्रक अपराह्न समय 12.00 बजे के बाद नगर अल्मोड़ा माल रोड में प्रवेश नही करेगें। जब दशहरा के पुतले खुकरी गेट/सीतापुर मोड़ पर पहुंचेगे करबला से आने वाले वाहनो को हिमाद्री होटल पर डायवर्ट कर दिया जायेगा। उसी दौरान शिखर की ओर से आने वाले ट्रैफिक को वाया लिंक रोड जलाल तिराहा को डायवर्ट किया जायेगा। सायं समस्त पुतले जब शिखर तिराहा-एलआरसाह रोड-मिलन तिराहा से बाजार में प्रवेश करने के बाद माल रोड की यातायात व्यवस्था को सामान्य कर दिया जायेगा। माल रोड पर वन-वे यातायात व्यवस्था पूर्व की भांति ही लागू रहेगी।