अल्मोड़ा: बाल्मीकि जयंती के अवसर पर बदला गया ट्रैफिक प्लान,दोपहर 12 बजे से हो जाएगा लागू

Almora: Traffic plan changed on the occasion of Valmiki Jayanti, will be implemented from 12 noon अल्मोड़ा: बाल्मीकि जयंती के दृष्टिगत निरीक्षक यातायात द्वारा नगर…

uttra news logo

Almora: Traffic plan changed on the occasion of Valmiki Jayanti, will be implemented from 12 noon

अल्मोड़ा: बाल्मीकि जयंती के दृष्टिगत निरीक्षक यातायात द्वारा नगर अल्मोड़ा की यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है।


एनटीडी से शिखर की ओर आने वाले समस्त दोपहिया व चौपहिया वाहनों को समय अपराह्न 12.00 बजे के बाद वाया धारानौला/शैल बैण्ड को डायवर्ट किया जायेगा।


लक्ष्मेश्वर से शिखर तिराहा की ओर दोपहिया व चौपहिया वाहन समय अपराह्न 12.00 बजे के बाद वाया पाण्डेखोला लोअर माल रोड/धार की तूनी की ओर डायवर्ट किया जायेगा।


करबला से टैक्सी स्टैण्ड को आने वाले दोपहिया व चौपहिया वाहनो को समय अपराह्न 12.00 बजे के बाद टैक्सी स्टैण्ड से लिंक रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा।


केएमओयू / रोडवेज बसें/ट्रक अपराह्न समय 12.00 बजे के बाद नगर अल्मोड़ा माल रोड में टैक्सी स्टैण्ड की ओर प्रवेश नहीं करेगें।
हल्द्वानी से पिथौरागढ़-बागेश्वर जाने वाले समस्त वाहन वाया बेस तिराहा लोअर माल रोड या करबला धारानौला होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।


पुलिस के अनुसार जब बाल्मीकि जयंती की झांकी शिखर तिराहे से मिलन तिराहा, लाला बाजार को रवाना हो जाएगी, उसके पश्चात माल रोड पर यातायात सामान्य कर दिया जाएगा।
माल रोड पर वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था पूर्व की भांति लागू रहेंगी।