अल्मोड़ा में व्यापारियों को मिला अपना भवन,उदघाटन के बाद यह बोले व्यापारी नेता

अल्मोड़ा में व्यापारियों को अपना भवन मिल गया है,विगत दिवस 13 फरवरी को एक कार्यक्रम में विधायक मनोज तिवारी ने इस भवन का उदघाटन कर…

Traders got their own building in Almora

अल्मोड़ा में व्यापारियों को अपना भवन मिल गया है,विगत दिवस 13 फरवरी को एक कार्यक्रम में विधायक मनोज तिवारी ने इस भवन का उदघाटन कर इसे व्यापारियों को समर्पित किया


प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अल्मोड़ा जिले के व्यापार मंडल भवन के उदघाटन के मौके पर व्यापारियों ने सहयोग देने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों का आभार जताया
इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अल्मोड़ा बारामंडल के विधायक मनोज तिवारी,विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा,पूर्व विधायक और पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान,पूर्व विधायक और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा,निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी,पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी,
प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश महामंत्री और प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज अरोड़ा,जिला प्रभारी हरीश सोनी, चमोली जिलाध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद मैखुरी भी इस मौके पर मौजूद रहे

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष अध्यक्ष सुशील साह ने सभी अतिथियो का स्वागत किया और सभी जनप्रतिनिधियों के व्यापार मंडल भवन में दिए सहयोग के लिए आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया


मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि वह व्यापारियों के हितों के लिए उचित मांगो को सदन तक उठाएंगे पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने व्यापारी हितो के लिए अपना सहयोग देने की बात कही के पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि व्यापारियों के सहयोग के लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगे पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने व्यापार मंडल को और ज्यादा सशक्त बनाने पर जोर दिया,कहा कि सरकार व्यापारियों के हितों के लिए सदैव तत्पर है


प्रदेश महामंत्री प्रकाश मिश्रा ने अपने संबोधन में व्यापार भवन के निर्माण में सहयोग देने के लिए जन प्रतिनिधियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पूर्व विधायक व रघुनाथ सिंह चौहान ने विधायक निधि से 5 लाख रूपये, सांसद अजय टम्टा ने सांसद निधि से 3 लाख रुपए,पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने सांसद निधि से 3 लाख रुपए और विधायक मनोज तिवारी ने विधायक निधि से 5 लाख रुपए इस व्यापार भवन को बनाने के लिए दिए है और इन सभी के सहयोग से यह व्यापार भवन बन पाया है
उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार द्वारा व्यापारी हितो के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा भी की
इस मौके पर भवन का नाम वरिष्ठ व्यापारी स्वर्गीय दीपचंद पांडे के नाम पर रखने की घोषणा भी की गई,इस पर सभी वरिष्ठ व्यापारियों ने हर्ष व्यक्ति किया उद्घाटन समारोह का संचालन जिला महामंत्री भैरव गोस्वामी ने अध्यक्षता किशन गुरूरानी ने की इससे पहले संगठन मंत्री मनीष जोशी ने संगठन की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी


इस मौके पर व्यापार मंडल उपाध्यक्ष मोहन कनवालए दीप जोशीए राकेश तिवारीए प्रताप कनवालए ललित कार्की,पूर्व डेयरी फेडरेशन के वाइस चेयरमैन दीप सिंह डांगी निवर्तमान सभासद हेम तिवारीए निवर्तमान सभासद दीपा साहएराजेश अलमिया ए भाजपा के नगर अध्यक्ष अमित साह मोनूए कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडेएनगर अध्यक्ष तारु जोशीए सुनील कर्नाटकएमहिला जिला उपाध्यक्ष अनीता रावतए गीता मेहराए जया साहएअजीत कार्कीए दर्शन रावत ज्योति कपूरए कृष्ण बहादुरएहेम तिवारीए रिटायर्ड आर्मी मनोहर सिंह नेगीए आशीष वर्माए यशवंत पवारए संजय अग्रवालए मंगल सिंहएवीरेंद्र बिष्टए राजेश पलनीए प्रकाश बिष्टए प्रकाश तिवारीए पी सीए व्यापार मंडल भवन के ठेकेदार विनोद वैष्णवए शहजाद कश्मीरीए जिया उर रहमानए लीला बोरा विजय भट्टए रेखा आर्याएअब्दुल जब्बारए अमन नज्जोंन वकुल साहए राजेंद्र तिवारीएकार्तिक साहए नगर के निर्वतमान उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसादए प्रतेश पांडेए सचिव मयंक बिष्ट ए उपसचिव राहुल बिष्टए दीपेश जोशीए चंदन बहुगुणा दबीर सिद्दीकी अजय वर्मा पवन सा नीरज बोरा आशु गोस्वामी बलवंत राणा कमल शाह मणिकरण गुप्ता कैलाश वर्मा मनोज वर्मा कांची राजेंद्र बिष्ट अभय साहए दानिश खान साकिब सिद्दीकी अमन अंसारी सलमान अंसारी मोहम्मद बिलाल हिमांशु जोशी महाजन रंजन गुप्ता सतीश गुप्ता सुधीर गुप्ता विक्की गुप्ता प्रयाग जोशी ललित मिश्राए हिमांशु पेटशालीए कटपुडिया इकाई के पदाधिकारी अतुल पांडेए जय सहगलए कौशिक पांडेएसोनू वर्मा अमित शाह मनोज गोस्वामी दीपक कुमार गुरु नितिन गुप्ता अभिषेक रावत आनंद अधिकारी ए गणेश पाठकए हरीश पाठकएअरविंद जोशीए मनोज बिष्ट सहित सैकड़ो व्यापारी मौजूद रहे