व्यापारियों ने किया कोसी बाजार में सेनीटाइजेशन(sanitation)

Traders did sanitation in Kosi market

Traders did sanitation in Kosi market

sanitation

अल्मोड़ा,13 सितंबर 2020- कोसी बाजार के व्यापारियों ने कोविड संक्रमण को देखते हुए दो दिन बाजार बंद रख अपनी ओर से बाजार को सेनीटाइज किया|
इस दौरान व्यापारियों से कोविड संक्रमण से घबराने की बजाय सतर्कता बरतने और सभी सावधानियों को अपनाने की अपील की|

sanitation

व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवराज सिंह ने बताया कि सतर्कता और संक्रमण की किसी भी संभावना को कम करने के उद्देश्य से व्यापारियों ने अपने स्तर से दो दिन बाजार बंद रख बाजार में सेनीटाइजेशन (sanitation)का काम किया| बाजार में सेनीटाइजेशन के दौरान नवीन जोशी, गोपाल बिष्ट आदि ने भी सहयोग दिया|

ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw