पिथौरागढ़ में ट्रेड यूनियनों की हड़ताल का व्यापक असर

विभिन्न संस्थानों में ठप रहा कामकाज पोस्ट आफिस, रोडवेज, आशा, दवा उद्योग आदि से जुड़े कर्मचारियों ने ट्रेड यूनियनों के राष्ट्रीय आह्वान पर हड़ताल  में भागीदारी कर निकाले जुलूस …

विभिन्न संस्थानों में ठप रहा कामकाज

पोस्ट आफिस, रोडवेज, आशा, दवा उद्योग आदि से जुड़े कर्मचारियों ने ट्रेड यूनियनों के राष्ट्रीय आह्वान पर हड़ताल  में भागीदारी कर निकाले जुलूस 

जिले में अन्य स्थानों पर भी हुए प्रदर्शन

पिथौरागढ़। केंद्रीय श्रम संगठनों, औद्योगिक फैडरेशनों व कर्मचारी संगठनों के आह्वान पर आयोजित दो दिवसीय हड़ताल के पहले दिन मंगलवार को जिले भर में विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान पोस्ट आफिस, एलआईसी, रोडवेज, दवा उद्योग, आशा और बैंक कर्मचारी आदि हड़ताल पर रहे। हड़ताल के चलते विभिन्न सरकारी प्रतिष्ठानों आदि में कामकाज ठप रहा, जिससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

जिला मुख्यालय सहित विभिन्न जगहों पर तमाम कर्मचारी संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और ज्ञापन भेजे। न्यूनतम वेतन कानून में संशोधन कर इसे सबके लिए लागू करने और सबको न्यूनतम वेतन 18 हजार प्रतिमाह करने, स्थायी बारहमासी कामों में ठेका प्रथा बंद करने, सबके लिए पेंशन सुनिश्चित करने, केंद्र और राज्य सरकार कर्मचारियों की पुरानी पेंशन नीति बहाल करने, महंगाई पर रोक लगाने, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए सामाजिक सुरक्षा कानून बनाने तथा स्कीम वर्कर्स, आंगनबाड़ी, मिडडे मील, आशा, रोजगार सेवक, शिक्षामित्र, ग्रामीण चैकीदार, पार्क व स्मारकों में काम करने वालों को राज्य कर्मचारी घोषित करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को तमाम प्रतिष्ठानों में हड़ताल रही। हालांकि एसबीआई कर्मचारी हड़ताल में शामिल नहीं रहे। लेकिन ग्रामीण बैंक सहित विभिन्न बैंक कर्मचारियों ने हड़ताल समर्थन किया। धारचूला व पिथौरागढ़ में एक्टू ट्रेड यूनियन से जुड़ीं आशा कार्यकर्ताओं व अन्य कर्मचारी संगठनों ने हड़ताल कर जुलूस निकाले।

मांगों को लेकर एक्टू, सीटू आदि ट्रेड यूनियनों से जड़े आशा कार्यकर्ताओं, पोस्ट आफिस, रोजडवेज, बैंक, एलआईसी आदि संस्थानों के कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया। जगह-जगह जुलूस निकालकर केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों के विरोध में नारेबाजी की और जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजे गए। हड़ताल का जिला मुख्यालय सहित जिले भर में काफी असर रहा। बैंक, पोस्टल, एलआइसी, रोडवेज आदि में कामकाज बुरी तरह प्रभावित रहा।