होली पर नैनीताल में सैलानियों की भीड़, पर्यटन कारोबार में उछाल

होली के अवसर पर उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थल नैनीताल में इस बार भी भारी संख्या में सैलानियों के उमड़ने की संभावना है। रंगों का…

Tourists flock to Nainital on Holi, tourism business booms

होली के अवसर पर उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थल नैनीताल में इस बार भी भारी संख्या में सैलानियों के उमड़ने की संभावना है। रंगों का यह पर्व हर साल नैनीताल के पर्यटन कारोबार को नई ऊंचाइयां देता है, और इस बार भी होटल व्यवसाय से लेकर स्थानीय बाजारों तक रौनक बनी हुई है।

इस बार होली का संयोग लंबे वीकेंड से हो रहा है, जिससे अगले कुछ दिनों तक सरोवर नगरी पर्यटकों से भरी रहने वाली है। नगर के उच्च श्रेणी के होटलों में पहले ही 70 प्रतिशत से अधिक कमरे बुक हो चुके हैं, जबकि मध्यम श्रेणी के होटलों में भी अधिकांश कमरे आरक्षित हैं। एडवांस बुकिंग के कारण वॉकिंग टूरिस्ट को ठहरने के लिए होटल तलाशने में परेशानी हो सकती है।

शुक्रवार से ही नगर में पर्यटकों की आमद बढ़ गई है, जिससे पर्यटन स्थलों पर चहल-पहल देखने को मिल रही है। स्नोव्यू, केव गार्डन, चिड़ियाघर, बॉटनिकल गार्डन और वाटरफॉल जैसे स्थानों पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं। नैनी झील में नौकायन करने वालों की संख्या में भी वृद्धि हुई है, जबकि मॉल रोड पर भीड़भाड़ बनी हुई है।

पर्यटन व्यवसायियों में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह है और होली पर्व के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। होटल और रेस्टोरेंट मालिकों का कहना है कि इस बार होली पर सैलानियों की आमद अधिक रहने की उम्मीद है। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए ताकि किसी को असुविधा न हो।

पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं। नैनीताल में पहले से ही पार्किंग और ट्रैफिक की समस्या रहती है, ऐसे में यदि समय पर उचित प्रबंध नहीं किए गए तो सैलानियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। स्थानीय पर्यटन कारोबारियों ने प्रशासन से ट्रैफिक प्लान को सही ढंग से लागू करने और आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने की अपील की है।

यदि आप भी होली के अवसर पर नैनीताल घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो जल्द से जल्द होटल की बुकिंग करा लेना समझदारी होगी। बिना एडवांस बुकिंग के होली के दौरान ठहरने के लिए जगह मिलना मुश्किल हो सकता है। इस बार भी नैनीताल में होली का रंग पूरे शबाब पर रहने वाला है, इसलिए यात्रा से पहले सभी तैयारियां पूरी कर लें और ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए इस उत्सव का भरपूर आनंद लें।

Leave a Reply