Almora – Father dies for tourism department employee Joshi
अल्मोड़ा, 26 नवंबर 2020- क्षेत्रीय पर्यटन विभाग में कार्यरत धर्मानंद जोशी के पिता गंगादत्त जोशी का निधन (father dies) हो गया है।
वह 96 वर्ष के थे वृद्धावस्था जनित अस्वस्थता के चलते उनकी तबीयत बिगड़ गई। गुरुवार को अपने आवास मेलगांव दन्या में उन्होंने अंतिम सांस ली।
अल्मोड़ा— जैव विविधता अधिनियम (Biodiversity Act) को ग्राम स्तर पर लागू करने के लिए प्रशिक्षण जरुरी: डॉ. रावल
सरयू तट के आरेश्वर घाट में शुक्रवार सुबह 10 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
अपनी मांगों के समर्थन में डाक विभाग indian post के कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन
विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन सिंह महरा, बीजेपी नेता नरेन्द्र बिष्ट, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे, डीसीबी के पूर्व अध्यक्ष प्रशांत भैसोड़ा, बीडीसी सदस्य शेखर पांडे, प्रधान बसंत जोशी, बीडीसी सदस्य दिनेश जोशी सहित अनेक लोगों ने गहरा शोक जताया है।