मूसलाधार बारिश से उफान पर आया बरसती नाला, तीन बच्चे बहे दो का रेस्क्यू , एक लापता

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते मैदानी क्षेत्रों में नदी नाले रौद्र रूप में है। वहीं रविवार को दोपहर…

Torrential rains caused the overflowing drain, three children were swept away, two were rescued, one was missing

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते मैदानी क्षेत्रों में नदी नाले रौद्र रूप में है। वहीं रविवार को दोपहर बाद बारिश के कारण ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी उफान पर आ गई। इस दौरान जलस्तर बढ़ने से तीन बच्चे नदी में फंस गए। जिसकी जानकारी पुलिस को मिली। जिसके बाद दो बच्चों का नदी से सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। लेकिन तीसरे बच्चे का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।

मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक, रविवार को दोपहर बाद अचानक हुई मूसलाधार बारिश की वजह से ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी में बाढ़ आ गई। इस दौरान ढालवाला चौकी प्रभारी आशीष शर्मा को सूचना मिली कि नदी में तीन बच्चे बहने की कगार पर खड़े हैं। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी और पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान स्थानीय युवक की सहायता से दो बच्चों को सुरक्षित नदी से रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया था।

इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि चौकी प्रभारी आशीष शर्मा को दोनों बच्चों ने बताया कि एक और बच्चा उनके साथ था, जो नदी में बह गया है। जिसकी तलाश के लिए एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण को बताया गया है। एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर गंगा नदी तक सर्च ऑपरेशन चलाया। लेकिन बच्चे का कहीं पता नहीं चल पाया है। फिलहाल अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया है। एसडीआरएफ सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन चलाएगा।

उन्होंने बताया कि बच्चा कौन है? कहां का है? इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। किसी भी बच्चे के लापता होने की सूचना भी नहीं मिली है।