Torrential rain in Jageshwar area
अल्मोड़ा, 31जुलाई 2024- जागेश्वर क्षेत्र में बुधवार को मूसलाधार बारिश के चलते लोग दहशत में आ गए, पूरे क्षेत्र में हुई बारिश से कई स्थानों पर नुकसान की सूचना है।
यह तेज बारिश धौलछीना और आस पास के क्षेत्रों तक हुई है, इसलिए एहतियातन धौलछीना-सेराघाट मार्ग पर यातायात भी रोकना पड़ा ।
जागेश्वर मेला क्षेत्र में भी लोग दहशत में दिखे, जटागंगा उफान पर आ गई, लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया जिसमें लोग कहते हुए सुने जा रहे हैं कि भंडारा स्थल को जाने वाली पुल बह गई है, म्यूजियम के सामने वाली पार्किंग क्षतिग्रस्त हो गई है, आरतोला जागेश्वर मार्ग में जो सड़क क्षतिग्रस्त हुई थी उसे फिर नुकसान पहुंचा है।
इधर यह तेज बारिश धौलछीना और आस पास के क्षेत्रों तक हुई है, इसलिए एहतियातन धौलछीना-सेराघाट मार्ग पर यातायात भी रोकना पड़ा है।