इस मेधा को सलाम हंसिका शुक्‍ला और करिश्‍मा अरोड़ा ने हासिल किए 500 में से 499 अंक

अल्मोड़ा :- सीबीएसई में टाँप करने वाली मेधाओं की मेधा सलाम करने लायक है | इस बार टॉप करने वाली इन दोनों बच्चियों ने ही…

Life Certificate

अल्मोड़ा :- सीबीएसई में टाँप करने वाली मेधाओं की मेधा सलाम करने लायक है | इस बार टॉप करने वाली इन दोनों बच्चियों ने ही 500 में से 499 अंक किए हासिल किए हैं | हंसिका शुक्‍ला डीपीएस मेरठ रोड, गाजियाबाद की छात्रा है|जबकि करिश्‍मा अरोड़ा एसवी पब्लिक स्‍कूल, मुजफ्फरनगर छात्रा है
दूसरे स्‍थान पर तीन छात्राएं आई हैं इनमें ऋषिकेश की गौरंगी चावला, रायबरेली की ऐश्‍वर्या और हरियाणा के जींद की भाव्‍या हैं |