राशन कार्ड, जाति-आय सहित यह प्रमाणपत्र मिलेंगे व्हाट्सएप पर

अपणि सरकार पोर्टल के माध्यम से बनने वाले प्रमाणपत्र अब आपके व्हाट्स एप नंबर पर उपलब्ध हो सकेंगे। अभी तक प्रमाणपत्र सीएससी नेटवर्क माध्यम से…

These certificates including ration card, caste-income will be available on WhatsApp

अपणि सरकार पोर्टल के माध्यम से बनने वाले प्रमाणपत्र अब आपके व्हाट्स एप नंबर पर उपलब्ध हो सकेंगे। अभी तक प्रमाणपत्र सीएससी नेटवर्क माध्यम से ही मिल पाते थे। लेकिन अब प्रमाणपत्र सीधे यूजर के पास पहुंच जाएंगे।

आईटीडीए के अधीन संचालित अपनी सरकार पोर्टल पर इस समय राज्य और केंद्र सरकार की कुल 799 सेवाएं ऑनलाइन चल रही है। जिसमें जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाण पत्र, स्थाई निवास , जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र , राशन कार्ड, मनरेगा जॉब, कार्ड के साथ ही केंद्र सरकार के अधीन आने वाली पैन कार्ड, आधार कार्ड जैसी सेवाएं भी शामिल है। जो लोग इसके लिए खुद ही आवेदन करते है, उन लोगों को प्रमाण पत्र बनने के बाद ईमेल पर भेज दिया जाता है।

लेकिन कई लोग इसके लिए सीएससी नेटवर्क पर निर्भर है, जिसके चलते इन्हें फिर से प्रमाण पत्र लेने के लिए वापस से सीएससी ही जाना पड़ता है। लेकिन अब यह सुविधा हो गई है कि आईटीडीए ने प्रमाण पत्र आवेदक के व्हाट्सएप नंबर पर भी भेजने की व्यवस्था कर दी है। जिसका प्रिंट कही से भी निकाल सकतें हैं। आईटीडीए निदेशक विनीत कुमार ने बताया कि व्हाट्सएप पर ज्यादा यूजर फ्रेंडली माध्यम है।

इसके चलते व्हाट्स एप के माध्यम से प्रमाण पत्र भेजने की व्यवस्था शुरू की जा रही है। लोग इसका प्रिंट कही से भी निकलवा स्किन सकतें हैं। इसके लिए उन्हें कही भी जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।