गर्भवती पत्नी को ले गया घुमाने के लिए, फिर नहर में दे दिया धक्का, इस तरह फंस गया अपने ही जाल में

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है। जहां एक युवक ने अपनी गर्भवती पत्नी को नहर में धक्का देकर मार डाला।…

IMG 20250101 WA0012

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है। जहां एक युवक ने अपनी गर्भवती पत्नी को नहर में धक्का देकर मार डाला। शक के दायरे में आए आरोपी पति से जब सख्ती से पूछताछ हुई तो आरोपी ने चौंकाने वाले खुलासे किए।


मिली जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर जिले के ककोड़ थाना क्षेत्र में गांव हसनपुर बकसवा निवासी युवक ने अपनी गर्भवती पत्नी को नहर में धक्का देकर उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं बल्कि आरोपी पुलिस को गुमराह करने के लिए पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए थाने पहुंच गया।


जांच के दौरान शक होने पर जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो खुलासा हुआ। हसनपुर बकसवा निवासी युवक सोमवार को अपनी पत्नी की गुमशुदगी दर्ज करने के लिए थाना ककोड़ पहुंचा। आरोप लगाया कि उसकी पत्नी किसी के साथ चली गई।


युवक की तहरीर के आधार पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो विवाहिता की गुमशुदगी के राज खुलते चले गए। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान प्रकाश में आया कि रविवार की शाम में युवक पत्नी के साथ नहर पर घूम रहा था। संदेह होने पर युवक को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की।


युवक ने बताया कि वह पत्नी को घुमाने के बहाने से बाइक पर बैठाकर ले गया था। नहर पर जाकर उसने पत्नी को नहर में धक्का दे दिया। उसे तैरना नहीं आता था। जिसके चलते वह नहर में डूब गई।


पुलिस को गुमराह करने के लिए वह पत्नी के किसी और के साथ चले जाने आरोप लगाते हुए गुमशुदगी दर्ज करना चाहता था। वहीं मायके पक्ष के लोगों ने बताया कि उनकी पुत्री गर्भवती थी तीन साल पहले शादी हुई थी उसके एक बच्चा भी है। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही नहर में विवाहिता के शव की तलाश की जा रही है।


पति के प्रेम प्रसंग का मामला आ रहा प्रकाश में
पत्नी को नहर में धक्का दिए जाने के पीछे पति के प्रेम प्रसंग का मामला प्रकाश में आ रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक का किसी अन्य युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए उसने यह योजना बनाई थी।

बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेने के साथ ही उसकी प्रेमिका व अन्य संदिग्ध को भी पूछताछ के लिए हिरासत में ले रखा है। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि पुलिस संदिग्ध से पूछताछ कर रही है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।