ब्रेकिंग-अल्मोड़ा के भिकियासैंण में खेल रही बच्ची को उठा ले गया गुलदार(took away Leopard), शव मिला

took away Leopard,

Leopard

Breaking-Almora’s girl playing in Bhikiyasain took away Leopard, dead body found

अल्मोड़ा- भिकियासैंण के बाड़ीकोट गांव में घर के पास खेल रही 7 साल की बच्ची को गुलदार उठा ले गया| घर से 100 मीटर दूर बच्ची का शव बरामद हुआ|
घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है और लोग लगातार गुलदार को पकड़ने की मांग कर रहे हैं|

took away Leopard,


जानकारी के अनुसार भिकियासैण नगर पंचायत के बाड़ीकोट से सांय छः बजे के आसपास खेत में खेल रहे बच्चों के बीच में से सात वर्षीय लड़की को तेंदुआ उठा ले गया बच्ची का शव दो घंटे की खोज के बाद घटना स्थल से सौ मी की दूरी पर झाड़ी के अंदर मिला है।

took away Leopard,


शनिवार सायं को रोज की तरह गांधी नगर वार्ड के बाड़ीकोट में बच्चे खेत में खेल रहे थे इसी बीच घात लगाकर बैठे आदमखोर तेंदुए ने सात वर्षीय दिव्या पुत्री गिरीश सिंह को निशाना बनाकर उठा ले गया अन्य बच्चों के शोर मचाने पर लोग इकट्ठा हुए और बाड़ीकोट गधेरे ,खेतों व रामगंगा नदी किनारे ढूढखोज की |राजस्व निरीक्षक एमसी तिवाड़ी ने घटना की पुष्टि की है।

हादसे के बाद परिवार जनों में कोहराम मच गया परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलने के बाद उपजिलाधिकारी राहुल शाह , रेगुलर पुलिस भी मौके पर पहुच गये और घर से 100 मीटर दूर शव बरामद हो गया|

took away Leopard