टमाटर की कीमतों में आएगी कमी, सरकार ने बताया अपना आगे का प्लान

उत्तर भारत सरकार ने खासकर राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए दक्षिण के दो बड़े राज्यों से गुड न्यूज़ सामने आ रही है। जल्द ही…

Tomato prices will come down, government told its future plan

उत्तर भारत सरकार ने खासकर राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए दक्षिण के दो बड़े राज्यों से गुड न्यूज़ सामने आ रही है। जल्द ही इन दोनों राज्यों से टमाटर की सप्लाई में इजाफा देखने को मिल सकता है जिसके बाद टमाटर की कीमतें कम हो जाएगी। मौजूदा समय में दिल्ली में टमाटर 75 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रहा है, जिससे आम लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

अधिकारियों का कहना है कि सप्लाई में बाधा के कारण बढ़ीं टमाटर और प्याज की कीमतों के जल्द स्थिर होने की उम्मीद है।

क्यों महंगा हो रहा है टमाटर

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के अधिकारी का कहना है कि दिल्ली और कुछ अन्य शहरों में टमाटर आलू और प्याज की कीमतें ज्यादा बढ़ गई है। भीषण गर्मी और उसके बाद बारिश के कारण इन सब्जियों की आपूर्ति बाधित हुई है जिस की कीमतों में उछाल आया। उन्होंने कहा की नई दिल्ली में टमाटर की कीमत 75 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गई ,लेकिन अगर भारी बारिश से सप्लाई चेन बाधित नहीं होती है तो इसमें कमी आ सकती है।

क्या कहते हैं सरकारी आंकड़ें

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 13 जुलाई को दिल्ली में टमाटर का खुदरा मूल्य 77 रुपए प्रति किलोग्राम था, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में मूल्य 150 रुपए प्रति किलोग्राम था। टमाटर का अखिल भारतीय औसत खुदरा मूल्य 13 जुलाई को 67.65 रुपए प्रति किलोग्राम रहा, जबकि पिछले साल यह 53.36 रुपये प्रति किलोग्राम था. मौजूदा समय में देश के 13 राज्यों में टमाटर की कीमतें 70 रुपए प्रति किलोग्राम है। फिलहाल दिल्ली को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से टमाटर की आपूर्ति हो रही है।

दो सप्ताह में टमाटर के सस्ता होने की उम्मीद

अधिकारी का कहना है कि आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से हाइब्रिड टमाटर राजधानी में पहुंचने के साथ ही कीमतों में कमी आएगी। सरकार सब्सिडी वाले टमाटर की बिक्री को फिर से शुरू करने की योजना नहीं बन पा रही है। यह उपाय पिछले साल तब लागू किया गया था जब कीमत 110 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गई थी। अधिकारी का कहना है कि आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से सप्लाई में सुधार होने के बाद यह समस्याएं खत्म हो जाएगी और कीमत सामान्य हो जाएगी।