अल्मोड़ा पालिका बोर्ड की बैठक में इन प्रस्तावों पर हुई चर्चा, जारी किया गया टॉल फ्री नंबर

अल्मोड़ा। शुक्रवार को अल्मोड़ा नगर पालिका की महत्वपूर्ण बैठक पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें निर्णय लिया गया है कि…

news

अल्मोड़ा। शुक्रवार को अल्मोड़ा नगर पालिका की महत्वपूर्ण बैठक पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें निर्णय लिया गया है कि अब अल्मोड़ा नगर के लोगों को शिकायतें दर्ज करने के लिए पालिका दफ्तर के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे। इसके लिए पालिका ने फ्री नंबर जारी कर दिया है।

बताया गया कि अब लोग घर बैठे ही टॉल फ्री नंबर 18003095560 पर अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं। समस्या प्राप्त होने के बाद उसका निराकरण किया जाएगा। इससे लोगों को काफी लाभ होगा। वहीं हरी प्रसाद रेनबसेरा के लिए उत्तराखंड शासन से 94 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मिलने और एलआरसाह रोड पर भैरव मंदिर के पास पार्किंग काम शुरू होने पर भी खुशी व्यक्त की गई।

इसके साथ ही आवश्यक भवनों का जीर्णोद्धार एवं पुराने संग्रहालय में टाउन हॉल निर्माण किए जाने को कार्य योजना का प्रस्ताव शासन को भेजने, नगर में कटखने बंदरों को पकड़ने, प्रकाश व्यवस्था के लिए बिजली उपकरण खरीदने, नगर के 22 स्थानों पर अंडर ग्राउंड डस्टबिन लगाने उत्तरायणी पर्व मनाने आदि के प्रस्ताव पास किए गए। साथ ही इंटरसिटी बस का किराया कम करने और सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए भी विचार विमर्श किया गया।