आज 2023 के फाइनलिस्ट होंगे आमने-सामने, चेन्नई के लिए जीतना ज़रूरी

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन दूसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले इस सीजन चेन्नई ने गुजरात…

IMG 20240510 WA0002

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन दूसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले इस सीजन चेन्नई ने गुजरात को 63 रनों के भारी अन्तराल से हराया था।

हेड टु हेड

आज टकराने वाले वाली दोनों टीमें अब तक 6 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। और दोनों ने 3-3 मुकाबले अपने नाम किया हैं। बता दें, इस मैदान पर दोनों टीमों ने 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। ऐसे में एक बार फिर से बड़े स्कोर की उम्मीद की जा सकती है।

पिच रिपोर्ट

अहमदाबाद की पिच शुरूआत में तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होती है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, बल्लेबाजी आसान हो जाती है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है।

चेन्नई के लिए जीतना जरूरी

गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने अबतक 11 मुकाबलों में 6 जीत के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है और प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए उसे मैच जीतना बेहद ज़रूरी है। वहीं, गुजरात टाइटंस ने 11 मुकाबलों में सिर्फ 4 जीत के साथ दसवें स्थान पर है।