SSC CHSL के लिए आवेदन की आज है लास्ट डेट, बिना देरी के करें अप्लाई, यहां जानिए प्रोसेस

Staff selection commission (SSC) की कंबाइंड हायर सेकंडरी लेवल परीक्षा combined higher secondary level exam (CHSL 2021) के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज है।…

job in almora

Staff selection commission (SSC) की कंबाइंड हायर सेकंडरी लेवल परीक्षा combined higher secondary level exam (CHSL 2021) के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज है। आज यानी, 7 मार्च 2022 के बाद application window बंद कर दी जाएगी। ऐसे में, उम्मीदवारों के पास appli करने का आज आखिरी मौका है। जो पात्र अभ्यर्थी apply करना चाहते हैं, उन्हें अब बिल्कुल भी देरी नहीं करनी चाहिए। क्योंकि आवेदन समाप्त होने में अब कुछ ही घंटे बचे हैं।

ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां

  • online apply करने की Last date: 7 मार्च 2022
  • online fees जमा करने की Last date: 8 मार्च 2022
  • online invoice बनाने की Last date: 9 मार्च 2022
  • invoice के माध्यम से fees जमा करने की Last date: 10 मार्च 2022
  • application form में सुधार करने की तिथि: 11 मार्च से 15 मार्च 2022
  • Tier 1 Exam: मई 2022 में संभावित है
  • Tier 2 Exam: तिथि जारी की जानी है

जानिए कौन कर सकता है apply

LDC/JSA, PA/SA पदों के लिए वैसे उम्मीदवार apply करने के योग्य हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं, यानी intermediate की परीक्षा पास की हो। जबकि, data entry operator के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त institute से 12वीं में विज्ञान संकाय से उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं, 1 जनवरी 2022 के अनुसार उम्मीदवारों की minimum age 18 वर्ष और maximum age 27 वर्ष निर्धारित है। हालांकि आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। विस्तृत जानकारी के लिए official website पर विजिट कर सकते हैं।

ऐसे होगा selection
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का selection tier 1 exam, Tier 2 Exam और Tier 3 Exam (Typing Test/Skill Test) के माध्यम से किया जाएगा। selection process की अधिक जानकारी notification में देख सकते हैं।

यहां करें online apply
Online apply करने के लिए SSC की official website, ssc.nic.in पर जाएं। अब homepage पर उपलब्ध register now link के माध्यम से registration करें। इसके बाद अपने username और password के माध्यम से login करके आगे की application process
पूरी करें।