Income tax return भरने की आज है आखिरी तारीख, इस धांसू तरीके से बचाइए अपने पैसे

Income tax return भरना हर एक करदाता का कर्तव्य है। financial year 2021- 2022 के लिए sunday का दिन इनकम टैक्स रिटर्न भरने का आखिरी…

Today is the last date for filing income tax return

Income tax return भरना हर एक करदाता का कर्तव्य है। financial year 2021- 2022 के लिए sunday का दिन इनकम टैक्स रिटर्न भरने का आखिरी दिन है और कई लोग अपना इनकम टैक्स रिटर्न पहले ही भर चुके हैं। लेकिन अगर जिन लोगों ने ITR नहीं भरा है वह इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।

जानकारी के अनुसार अभी तक यानी कि शनिवार रात 8:36 तक करीब 5 करोड़ से अधिक लोगों ने Income tax return भर दिया है। और अब कुछ ही घंटों के बाद इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख खत्म हो जाएगी और अगर आप इससे पहले अपना ITR नहीं भर पाए तो आप पर बड़ा जुर्माना भी लग सकता है और आप को नोटिस भी आ सकता है।

अगर आप ITR भरने जा रहे हैं तो आपको हम कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप टैक्स में से कुछ पैसे बचा सकते हैं, चलिए जानते हैं क्या क्या है वो तरीके।

Home loan
अगर आप home loan ले चुके हैं और आप उसकी किस्त अभी चुका रहे हैं तो यह आपके लिए Income tax बचाने का एक अच्छा तरीका हो सकता है। होम लोन के ब्याज पर आपको 2 लाख तक की आयकर राहत इसके जरिए मिल सकती है।

NPS diduction
अगर आपके द्वारा National pension scheme में निवेश किया गया है तो आपको 80CCD (1B) के तहत करीब ₹50000 तक की छूट Income tax return भरने में मिल सकती है।

Health insurance
अगर आप health insurance ले चुके है। अगर आपको आमदनी 10 lakh रुपए सालाना या उससे अधिक है तो आप इस आमदनी में साढ़े 9 लाख पर टैक्स बचाने में सफल हो सकते हैं। आपको बता दें कि स्वास्थ्य बीमा लेने वालों को भी आयकर विभाग से ₹75000 तक की छूट मिलती है। अगर आपने अपने परिवार का स्वास्थ्य बीमा कराया है तो इस पर आपको ₹25000 के प्रीमियम पर टैक्स की छूट मिलती है।