टोल बचाने के लिए ड्राइवर ने टोल कर्मी पर चढ़ा दी बस, देखे दिल दहला देने वाला यह वीडियो

हरियाणा के गुरुग्राम टोल प्लाजा से एक बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां टोल के पैसे बचाने के लिए हरियाणा रोडवेज बस…

To save toll, the driver ran the bus over the toll worker

हरियाणा के गुरुग्राम टोल प्लाजा से एक बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां टोल के पैसे बचाने के लिए हरियाणा रोडवेज बस के ड्राइवर ने टोल कर्मी को कुचल दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। यह पूरा मामला गुड़गांव सोहना रोड स्थित घामडोज टोल का बताया जा रहा है। घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है।

फिलहाल घायल टोल कर्मी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि टोल प्लाजा पर एक कार खड़ी है। कार सवार लोगों से टोल कर्मी की बहस हो रही है हालांकि कुछ देर बाद कार सवार टोल प्लाजा से निकल जाता है।

वही कार के पीछे बस को लेकर खड़ा ड्राइवर कार के निकलते ही बस को आगे बढ़ा देता है और मौके पर खड़े टोल कर्मी को टक्कर मारते हुए फरार हो जाता है। सीसीटीवी कैमरे के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने रोडवेज ड्राइवर के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।

हालांकि अभी ड्राइवर गिरफ्तार नहीं हुआ है ना उसे लेकर कोई ज्यादा जानकारी सामने आई है।

आपको बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब किसी वाहन द्वारा टोलकर्मी को कुचला गया है। इससे पहले भी इस तरह की खबरें आ चुकी हैं। बावजूद इसके सरकार की तरफ से टोल प्लाजा कर्मियों की सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम नहीं उठाया जा रहा है।

Leave a Reply