पीएम मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए प्रशंसक ने दी खौफनाक बलि , अंगुली काट देवी को चढ़ाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के लिए उनके प्रशंसक भगवान से प्रार्थना कर रहे है । वही एक प्रशंसक ऐसा है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र…

n5981034401712475852597c18549d68c25684c72765680459ec9b02ef32d9816c768fab0342762e02f427a

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के लिए उनके प्रशंसक भगवान से प्रार्थना कर रहे है । वही एक प्रशंसक ऐसा है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कट्टर प्रशंसक है। जो कि कर्नाटक में रहता है।

इस व्यक्ति ने पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल के लिए प्रार्थना करते हुए अपने बाएं हाथ की तर्जनी उंगली काट कर देवी काली को बलि के रूप में चढ़ा दी। यह अनोखी घटना शनिवार को सामने आई है। यह कारवार शहर के सोनारवाडा क्षेत्र में हुई है।

पीएम मोदी के समर्पित इस व्यक्ति की पहचान अरुण वर्नेकर के रूप में की गई है। वर्नेकर ने अपने आवास पर पीएम मोदी का एक मंदिर भी बनवाया है और नियमित रूप से “विशेष पूजा” करते हैं।अपनी उंगली काटने के बाद, उन्होंने अपने घर की दीवारों पर खून से लिखा “मां काली माता, मोदी बाबा का रक्षा करो”. उन्होंने दीवार पर यह भी लिखा था कि ‘मोदी बाबा’ तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे ।

दीवार पर ‘मोदी बाबा सबसे महान’ भी लिखा हुआ देखा गया। इस व्यक्ति ने 2019 में भी पीएम मोदी के लिए अपनी अंगुली काटने का प्रयास किया था लेकिन इस समय किसी कारणवश वह अपनी अगुली नहीं काट पाए लेकिन इस बार वह सफल हो गए।