जीमेल के फीचर्स जैसे Undo Send, Confidential Mode, Snooze for later और Labels आपको ईमेल्स को सही ढंग से यूज करने में मदद कर सकते हैं और आपके जीवन को आसान बना सकते हैं।
लोग अपनी जिंदगी में शॉर्टकट लेना आसान समझते हैं लेकिन अगर आप जीमेल में शॉर्टकट लेंगे तो आपकी जिंदगी आसान हो जाएगी। मतलब आप ईमेल सर्विसिंग को कम समय में ज्यादा अच्छे से यूज कर पाएंगे। इसमें आपका टाइम और एनर्जी कम खर्च होगी। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से..
Undo Send
जीमेल मैसेज को भेजने के बाद दोबारा से वापस लिया जा सकता है इसके लिए आपको undo Send फीचर दिया गया है। यह फीचर उस वक्त काम आता है जब कोई गलत मैसेज चला जाता है या फिर अटैचमेंट भूल जाते हैं।
Confidential Mode
अगर आप जीमेल से गोपनीय मैसेज भेजना चाहते हैं तो आपके यहां कॉन्फिडेंशियल मोड भी मिल जाता है। इस मैसेज को मेल रिसीव करने वाला किसी दूसरे को फॉरवर्ड नहीं कर सकता है। साथ ही उसका प्रिंट भी नहीं निकल पाएगा।
Snooze for later
अगर आप किसी मीटिंग में है और आपकी जीमेल पर बार-बार मैसेज आ रहे हैं तो आपको Snooze for later फीचर का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि यह फीचर अपकमिंग मैसेज को थोड़ी देर के लिए रोक सकता है।
Labels
जीमेल में एक दिन में ढेर सारे मैसेज आते हैं। लेकिन अगर आप मैसेज पढ़ने के साथ उसे भूल जाते हैं तो इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। जीमेल मैसेज को लेबल्स फ़ीचर की मदद से इनबॉक्स में सेट किया जा सकता है।