uttarakhand- खुद को फेमस करने के लिए युवती ने कर दिया ऐसा काम कि अब झेलनी पड़ रही है मुसीबत

एक युवती ने सोशल मीडिया पर खुद को फेमस करने के लिए एक बेजुबान के साथ ऐसा सलूक किया कि अब उसे पुलिस की कार्रवाई…

To make herself famous, the girl did such a thing that now she has to face trouble

एक युवती ने सोशल मीडिया पर खुद को फेमस करने के लिए एक बेजुबान के साथ ऐसा सलूक किया कि अब उसे पुलिस की कार्रवाई झेलनी पड़ रही हैं।


युवती ने कुत्ते को पहले बीयर पिलाई उसके बाद वीडियो को इंस्टाग्राम में अपलोड कर दिया। जैसे ही वीडियो वायरल हुई तो पुलिस ने संज्ञान लेते हुए युवती के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है।


वही एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया की इस मामले को लेकर फव्वारा चौक चौकी प्रभारी विकसित पंवार की ओर से शिकायत दर्ज की गई थी। इंस्टाग्राम में एक लिंक वायरल हुआ था। जिसमें दून पुलिस को भी टैग किया हुआ था।


जब यह लिंक ओपन करके देखा तो इसमें एक रील थी। जो कि खुश आर्डर नाम से पोस्ट की प्रोफाइल ने पोस्ट की थी, जिसमें एक युवती पालतू कुत्ते को जबरदस्ती बीयर पिलाते हुए नजर आ रही थी। युवती की इस विडियो पर खूब लाइक भी मिले थे। और वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब शेयर हो रही थी।


मामले की पुलिस ने जांच की तो पता चला कि
यह प्रोफाइल खुशी सेमवाल निवासी रेस कोर्स की है। जिसके बाद नेहरू कालोनी थाने में युवती के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है और न्यायालय को रिपोर्ट भेज दी गई है।