बालों की देखभाल के लिए यह इन टिप्स को जरूर करें फॉलो

समर सीजन में अगर आप बालों की देखभाल करना चाहते हैं तो इसके लिए यहां पर दिए गए टिप्स को फॉलो करें। समर सीजन में…

To keep hair healthy in the summer season, do these tips

समर सीजन में अगर आप बालों की देखभाल करना चाहते हैं तो इसके लिए यहां पर दिए गए टिप्स को फॉलो करें।

समर सीजन में तेज धूप होती है। तेज धूप की वजह से पसीना आता है। पसीने और धूल की वजह से बालों में बहुत ज्यादा गंदगी जमा हो सकती है। इसलिए समर सीजन में भी बालों को खास देखभाल की जरूरत होती है समर सीजन में कभी-कभी खुजली और अन्य समस्याएं भी हो जाती है।

इसलिए आपको समर सीजन में सही तरीके से बालों की देखभाल करनी होगी। समर सीजन में बालों को हफ्ते में दो से तीन बार जरूर धोना चाहिए। पसीने की वजह से बाल बहुत ज्यादा गंदे हो जाते हैं। इसलिए इन्हें धोना जरूरी बन जाता है। साथ ही इन्हें धोने के लिए हमेशा माइल्ड शैंपू का उपयोग करें।


बालों में ज्यादा हीटिंग टूल्स का उपयोग ना करें। बालों को नेचुरल तरीके से सूखने दें। हीटिंग टूल्स का कम से कम इस्तेमाल करें। साथ ही बालों में बार-बार कॉम्ब करने की जरूरत नहीं है। ऐसा करने से आपके बाल रफ हो सकते हैं।

बालों में मॉइस्चर बनाए रखने के लिए आप सिरम का इस्तेमाल कर सकते हैं। बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने के लिए आप हफ्ते में एक बार बालों में दही का उपयोग कर सकते हैं। समर सीजन में भी बालों में मसाज और ऑयलिंग जरूरी होता है। इसलिए आप समय-समय पर बालों की मसाज जरूर करें। अगर आपके बाल दो मुंहे हो गए हैं तो ट्रिमिंग भी जरूर करें। इससे आपके बालों को बढ़ने में मदद मिलेगी।