वैक्सिंग के दौरान होने वाले दर्द से छुटकारा पाने लिए महिलाएं इन उपायों को आजमाएं , मिलेगी राहत

हाथ पैर व पीठ पर होने वाले अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए महिलाए वैक्सिंग करवाती है। लेकिन वैक्सिंग के दौरान होने वाला दर्द…

image 74

हाथ पैर व पीठ पर होने वाले अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए महिलाए वैक्सिंग करवाती है। लेकिन वैक्सिंग के दौरान होने वाला दर्द कई महिलाओं के लिए असहनीय होता है और खून तक निकल जाता है लेकिन कुछ महिलाओ को इसका दर्द महसूस तक नही होता। इसके साथ ही खुजली दाने या घाव भी बन जाते है। यदि वैक्सिंग के बाद आपको भी ऐसी समस्या आती है तो आप बताए जा रहें इन उपायों को आजमाएं जिनसे आपको काफी हद तक राहत मिलेगी।

वैक्सिंग के बाद आप साबुन का इस्तेमाल ना करें। तुरंत बाद साबुन का इस्तेमाल करने से रैशेज या पिंपल हो सकतें हैं। आप वैक्सिंग के कम से कम 10 से 12 घंटे बाद ही साबुन का इस्तेमाल करें। ऐसे में आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते है जिससे आपको राहत मिलेगी। यदि दाने या खुजली हो तो इसके लिए एलोवेरा जेल से मसाज करें। इसके साथ ही खुजली व जलन से राहत पाने के लिए उस जगह पर आप बर्फ लगाए। जिससे काफी हद तक आराम मिलेगा। अगर आपके पास बर्फ उपलब्ध नहीं है तो आप इसकी जगह पर खीरे का उपयोग कर सकतें हैं। साथ ही नारियल ऑयल ने नींबू का रस के साथ आप टी ट्री ऑयल भी मिलाकर लगा सकतीं हैं। जिससे आपको राहत मिलेगी।