साफ स्किन पाने के लिए चावल के आटे में मिलाकर लगाए यह चीज, जल्द ही दिखने लगेगा यह निखार

लड़का हो या फिर लड़की हर कोई चाहता है कि हमारी त्वचा बेदाग हो। लेकिन इन दिनों खराब लाइफस्टाइल और खान पान और कुछ गलतियों…

To get clear skin, apply this thing by mixing it with rice flour

लड़का हो या फिर लड़की हर कोई चाहता है कि हमारी त्वचा बेदाग हो। लेकिन इन दिनों खराब लाइफस्टाइल और खान पान और कुछ गलतियों की वजह से त्वचा संबंधी कई समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे में स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए लोग महंगे-महंगे स्किन केयर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं।

लेकिन कई लोगों को इसका रिजल्ट ठीक नहीं मिलता। ऐसे में आप नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करें। चावल का आटा स्किन के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है और स्किन केयर में इसका इस्तेमाल लंबे समय से लोग कर रहे हैं। आप इस तरह कर सकतें है चावल के आटे का इस्तेमाल कैस्टर ऑयल में फैटी एसिड, एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन ई होता है ।

जो स्किन की मरम्मत करने और दाग-धब्बों को मिटाने में सहायक होता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको चाहिए ऑर्गेनिट अरंडी का तेल और 2 बड़े चम्मच चावल का आटा। इस फेस पैक को बनाने के लिए चावल के आटे में तेल मिला लें। फिर इस पेस्ट को मुहांसे के दाग पर लगाकर धीरे-धीरे मालिश करें। 30 मिनट बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।

डार्क सर्कल से छुटकारा पाने को लेकर आप चावल में एक चुटकी हल्दी और टमाटर का रस मिलाएं। फिर चावल के आटे और हल्दी का फेस पैक अपने काले घेरों पर लगाएं। और 10 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। इन तीनों चीजों में त्वचा को चमकदार बनाने के गुण होते हैं।

हाइपरपिगमेंटेशन की समस्या में चावल का आटा खूब काम आ सकता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए नींबू और चावल के आटे का इस्तेमाल करें। दोनों चीजों को मिलाने के बाद गुलाब जल की कुछ बूंदें मिलाएं और फिर पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे ठंडे पानी से धोने से पहले 20 मिनट तक लगा रहने दें।

Leave a Reply