नम आंखों से दी गई सिपाही संदीप को विदाई, शराब तस्करों ने उतारा था मौत के घाट

हरियाणा के सोनीपत के गोहाना के गांव मदीना निवासी सिपाही संदीप को दिल्ली के नांगलोई में शराब तस्करों ने पहले दस मीटर तक घसीटा उसके…

Tireless farewell given to constable Sandeep, he was killed by liquor smugglers

हरियाणा के सोनीपत के गोहाना के गांव मदीना निवासी सिपाही संदीप को दिल्ली के नांगलोई में शराब तस्करों ने पहले दस मीटर तक घसीटा उसके बाद कुचलकर मार दिया। इस मामले का पता लगते ही गांव में मातम छा गया। देर रात दिल्ली में लगाए नाके पर शराब तस्करों की गाड़ी रुकवाने पर तस्करों ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी थी और 10 मीटर तक घसीटा था।

रविवार को संदीप के गांव में पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया है। ग्रामीणों व परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार गांव मदीना निवासी संदीप वर्ष 2018 में दिल्ली पुलिस में भर्ती हुए थे। संदीप की चार साल पहले शादी हुई थी और उनका तीन साल का एक बेटा है। संदीप अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे।


संदीप की एक बहन भी है। संदीप के माता-पिता बीमार रहते हैं। परिजनों ने बताया कि तडक़े तीन बजे उनके पास कॉल आई थी कि संदीप की मौत हो गई है।

संदीप ने शराब तस्करों को नाके पर रोकने का प्रयास किया था। संदीप की मौत की जानकारी मिलते ही उनके घर पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। रविवार शाम को पुलिस सम्मान के साथ संदीप का अंतिम संस्कार किया गया।