टी20 विश्व कप के मुकाबलों में भारत के खिलाफ़ आजतक किसी ने नहीं जड़ा है शतक, क्या भारत कायम रख पाएगी यह रिकॉर्ड?

टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 में पहुँच चुकी गयी है। और टीम इंडिया 20 जून को अपना पहला सुपर-8 का मुकाबला…

Till date no one has scored a century against India in T20 World Cup matches, will India be able to maintain this record?

टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 में पहुँच चुकी गयी है। और टीम इंडिया 20 जून को अपना पहला सुपर-8 का मुकाबला खेलेगी।इससे पहले भारत 8 टी20 विश्वकप खेल चुकी है,जिसमें 2007 का पहला टी20 विश्वकप का खिताब भारत ने ही जीता था। बता दें, एन आठों विश्वकप में आजतक कोई भी खिलाड़ी भारत के खिलाफ शतक नहीं लगा पाया है।

साल 2010 में क्रिस गेल ने 98 रन बनाकर भारत के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाया था, लेकिन वो शतक से महज 2 रन दूर रह गए। 2022 में एलेक्स हेल्स ने नाबाद 86 रन बनाकर दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया था।

वहीं, टी20 विश्वकप के मैचों में भारत की ओर से सुरेश रैना 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र शतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं। जबकि विराट कोहली ने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 89 रन बनाकर शतक से चूक गए थे।

अब सुपर 8 में भारत का सामना कई मजबूत टीमों से होगा। क्या इस बार कोई बल्लेबाज भारत के खिलाफ शतक लगाकर इस रिकॉर्ड को तोड़ पाएगा, या फिर ये सूखा जारी रहेगा? ये देखना दिलचस्प होगा। साथ ही साथ, यह देखना भी रोमांचक होगा कि रैना के बाद क्या भारत का कोई बल्लेबाज शतकीय पारी खेले पाएगा या फिर उन्हें भी लंबा इंतजार करना पड़ेगा?