माथे पर तिलक, शरीर पर निशान… बेरहमी से कर दी मासूम की हत्या, देख कांप गए लोग

आगरा के पिनाहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा के मोहल्ला नयापुरा के आठ वर्षीय मासूम की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जो…

Tilak on forehead, marks on body… an innocent was brutally murdered, people were shocked to see this

आगरा के पिनाहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा के मोहल्ला नयापुरा के आठ वर्षीय मासूम की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जो कि तीन दिन से लापता था। सुबह-सुबह घर के पीछे बोरे में उसकी लाश मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

मासूम की बेरहमी से हत्या कर किसी ने लाश को बोरे में बंद कर फेंक दिया। उसके माथे पर तिलक लगा हुआ है।

जानकारी के अनुसार मोहल्ला नयापुरा रौनक पुत्र करण सिंह उम्र 8 वर्ष तीन दिन पहले घऱ के बाहर खेलते समय लापता हो गया था। परिजनों ने चारों तरफ खोजबीन की, मगर कही पता नहीं चला। जिसके बाद परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना भी दे दी थी।

सोमवार की सुबह करण सिंह के घर के पीछे ही बोरे में रौनक की लाश मिली। बेटे की हत्या की खबर मिलते ही परिजनों में चीत्कार मच गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर आ गई। रौनक की लाश को बोरे से निकाला गया। उसके माथे पर तिलक लगा हुआ था। ये देख सभी हैरान रह गए। आशंका व्यक्त की जा रही है कि तंत्र मंत्र के चलते मासूम की किसी ने बलि दे दी है। फिलहाल पुलिस ने बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ दी जांच शुरू कर दी है।