अल्मोड़ा :- टिक टौक एप से बैन हटने से यूं तो तमाम यूजर्स खुश हैं लेकिन अल्मोड़ा में भी एस एप का इस्तेमाल करने वालों की कमी नहीं है, अल्मोड़ा के रहने वाले हिमांशु कांडपाल उर्फ दीपू टिक टौक के प्रति जूनूनी हैं, वह अभिनय रिलेटेड वीडियों अपलोड करने के शौकीन हैं और एक महिने में डेढ़ सौ से अधिक वीडियो इस एप के माध्यम से अपलोड कर चुके हैं, अभिनय के लिए गोविंदा उनका पसंदीदा अभिनेता हैं, बकौल हिमांशु उनकी एक वीडियो को लोगो ने डेढ़ लाख से ज्यादा बार देखी है और लोगो से इनको बहुत प्यार मिल रहा है |
और दिन प्रति दिन इनके फोलोवर्स बढ़ते जा रहे हैं, उन्होंने बताया कि इनके वीडियो बनाने वाले अल्मोड़ा के रहने वाले भावेश जोशी है जिन्होंने बारहवीं की परीक्षा दी है|