रामनगर शहर से सटे इलाके में बाघ की दहशत।

रामनगर। रिहायशी इलाके में बाघ को देखकर लोगों में दहशत फैल गई।सूचना मिलने पर पहुंचे वनकर्मियों ने वहाँ आवाजाही रोक दी है। रामनगर में  कॉर्बेट टाईगर…

रामनगर। रिहायशी इलाके में बाघ को देखकर लोगों में दहशत फैल गई।सूचना मिलने पर पहुंचे वनकर्मियों ने वहाँ आवाजाही रोक दी है। रामनगर में  कॉर्बेट टाईगर रिजर्व की बिजरानी रेंज से सटे आबादी वाले इलाके  में बाघ को देखा गया। यहाँ  बिजरानी रेंज की सीमा से लगी जंगली जानवरों की सुरक्षा दीवार को फांदकर बाघ कोटद्वार रोड में घुस आया।बाघ के आबादी में आने से लोगों मे हड़कम्प मच गया।जब बाघ के आबादी क्षेत्र में आने की सूचना लोगों ने कॉर्बेट के अधिकारियों को दी तो वनकर्मी और पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए है।वन कर्मियों ने लोगो से मौके पर भीड़ न करने की हिदायत दी और सुरक्षा के मद्देनजर कोटद्वार रोड पर आवाजाही रोकी गई,और वन कर्मियों की टीम भी गश्त  में लगा दी है।