घास काटने गई महिलाओं पर बाघ ने किया हमला(Tiger attacked)

Tiger attacked

IMG 20201015 WA0002

Tiger attacked women who cut grass

रामनगर, 15 अक्टूबर 2020- रामनगर के ग्राम चोरपानी मे जंगल में घास काटने गई दो महिलाओं पर बाघ ने हमला कर दिया(Tiger attacked)|

बाघ के हमले में दोनो गंभीर रूप से घायल हो गयीं|दोनो महिलाओं को उपचार के लिए रामनगर संयुक्त चिकित्सालय लाया गया है।

बीते रोज बुधवार की सुबह ग्राम चोरपानी निवासी 55 वर्षीय आशा देवी और 52 वर्षीय भारती देवी अपने घर के समीप स्थित जंगल में अपने पालतू जानवरों के लिए घास काटने गई हुई थी इसी बीच कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की बिजरानी रेंज के चोरपानी स्रोत पर घात लगाए बैठी मादा बाघिन ने दोनों महिलाओं पर अचानक हमला कर दिया(Tiger attacked) |

Tiger attacked


महिलाओं के शोर मचाने पर बाघिन उन्हें घायल कर जंगल की ओर भाग गई,घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल महिलाओं को उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा है। मामले में पार्क वार्डन आरके तिवारी ने बताया कि इस इलाके में मादा बाघिन अपने बच्चों के साथ घूम रही है तथा पूर्व में वह वन कर्मियों पर भी हमला कर चुकी है उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ घूमने के दौरान बाघिन काफी आक्रमक हो जाती है उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में वन कर्मियों की गस्त शुरू कर दी गई है साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से भी अकेले जंगल में न जाने की अपील करते हुए कहा कि घायल महिलाओं को विभाग द्वारा नियमानुसार मुआवजा दिलाने की भी कार्रवाई की जाएगी।

Tiger attacked

ताजा खबरें प्राप्त करने के लिए हमारे Whatsapp ग्रुप से जुड़े, किसी भी नंबर पर मैसेज करें- 9412976939, 9456732562, 9639630079, वीडियो देखने के लिए YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें और हमारे Facebook पेज से जुड़े। हमसे Twitter account पर भी जुड़ें।