Rail ticket हो गया बुक, लेकिन बदल गई है ट्रैवल की तारीख, तो करें ये काम नही करना पड़ेगा टिकट कैंसिल

Indian Rail Ticket postpon : आज के समय में भारत का एक बड़ा तबका Rail में सफर करना पसंद करता है। इसमें अधिकतर मध्यमवर्गीय लोग…

Tickets will not have to be canceled if the date of travel is changed

Indian Rail Ticket postpon : आज के समय में भारत का एक बड़ा तबका Rail में सफर करना पसंद करता है। इसमें अधिकतर मध्यमवर्गीय लोग होते हैं।


कहीं लोग रोज ट्रेन में सफर करते हैं तो कुछ स्थानों पर लोग एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए रेलवे से सफर करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम टिकट तो किसी तारीख का बुक करा लेते हैं, लेकिन उस तारीख को हमारा जाना नहीं हो पाता है और हमारे पास टिकट कैंसिल कराने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं होता। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।


अगर आप किसी दूसरी तारीख को सफर करने वाले हैं और आपने उससे पहले का rail ticket book करवा लिया है तो आप इसे postpone करवा सकते हैं और टिकट की तारीख को आगे पीछे कर सकते हैं। यह Indian Railway के नियमों के तहत होता है।


कैसे बदल सकते हैं आप अपनी यात्रा की तारीख


आपको बता दें कि travel date बदलने से 24 घंटे पहले आपको रेलवे को सूचना देनी होगी अन्यथा आप ट्रेवल की तारीख नहीं बदल पाएंगे।

इसके लिए आपको सबसे पहले ट्रेन छूटने से 24 घंटे पूर्व बोर्डिंग स्टेशन में जाना होगा तथा बोर्डिंग स्टेशन के एप्लीकेशन या कंप्यूटराइज्ड रिजर्वेशन सेंटर पर जाकर मैनेजर को लिखित में इस बात की जानकारी देनी होगी, कि आप पहले से तय की गई तारीख पर सफर नहीं कर रहे हैं। उन्हें किसी दूसरे डेट के लिए ticket postpone करवाना है। आपको बता दें कि यह सुविधा आपको ऑफलाइन, ऑनलाइन दोनों तरह से मिलती हैं।