Ayodhya News:रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे तीन युवकों की सरयू नदी में डूब कर मौत

Ayodhya News Today: कानपुर के बर्रा थाने क्षेत्र के आई ब्लॉक के रहने वाले 6 दोस्त अपने घर से अयोध्या प्रभु राम के दर्शन को…

Screenshot 20240310 191526 Dailyhunt

Ayodhya News Today: कानपुर के बर्रा थाने क्षेत्र के आई ब्लॉक के रहने वाले 6 दोस्त अपने घर से अयोध्या प्रभु राम के दर्शन को निकले थे, लेकिन 6 दोस्तों की इस टोली में तीन युवक सरयू नदी में डूब कर मर गए।

कानपुर के रहने वाले कृष्ण, हर्षित, रवि, अमन, तनिष्क, प्रयांशु शनिवार (9 मार्च) को अपने घर से अयोध्या घूमने गए थे और सुबह 9:30 की ट्रेन से कानपुर से निकले थे। अयोध्या पहुंचकर सभी दोस्त प्रभु राम के दर्शन के लिए पहुंचे और दर्शन के बाद सरयू के घाट पर घूमने के लिए निकल गए, जहां अचानक घाट पर खड़े हुए रवि का पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गया। उसे पानी से बाहर निकालने के चक्कर में पास खड़े प्रियांशु और हर्षित ने भी पानी में छलांग लगा दी लेकिन तीनों एक साथ नदी में डूब कर मर गए। इसके बाद घाट पर कोहराम मच गया।

बच्चों को ढूंढने के लिए स्थानीय लोग और घाट पर मौजूद लोगों ने प्रयास किया लेकिन तीनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। वहीं सूचना पर कानपुर में सभी बच्चों के घर वालों को सूचना दी गई जिसके बाद उनके घर में हाहाकार मच गया। आनन फानन में सभी परिजन कानपुर से अयोध्या पहुंचे। वही इस मौत की सूचना पर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कानपुर स्थित बच्चों के आवास पर पहुंच कर परिवार वालों को सांत्वना दी और हर मुमकिन सहायता का आश्वासन दिया।

बताया जा रहा है कि इस हादसे में कानपुर के तीन बच्चों की मौत हो गई है। वही नदी में डूबे सभी तीनों बच्चों को गोताखोरों की मदद से बाहर निकल गया लेकिन अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। रवि, प्रियांशु और हर्षित की हादसे में मौत हो गई है। इसकी सूचना कानपुर में मृत बच्चों के परिजनों को दे दी गई है, जिसके बाद अब परिजन शवों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद कानपुर लेकर आएंगे। फिलहाल अभी तक 3 बच्चों की मौत की सूचना पर जिले का कोई भी अधिकारी मृत बच्चों के घर नहीं पहुंचा है।