त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: इस तिथि को होगा आपत्तियों का निस्तारण, आपत्ति जताने वाले भी रख सकेंगे अपनी बात, पढ़े पूरी खबर

अल्मोड़ा।​ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से बीते दिवस ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एंव जिला पंचायत के स्थानों एवं पदों के…

अल्मोड़ा।​ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से बीते दिवस ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एंव जिला पंचायत के स्थानों एवं पदों के आवंटन के साथ ही अंतिम आरक्षण प्रस्तावों का प्रकाशन कर दिया गया है। आरक्षण प्रस्तावों के अंतिम प्रकाशन के बाद 28 अगस्त तक आपत्तियां आमंत्रित की गयी है। प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण डीएम की अध्यक्षता में 30 अगस्त को सुबह 11ः00 बजे विकास भवन सभागार में किया जाएगा। डीएम ने बताया कि जिनके द्वारा आपत्तियां की जाएंगी वे निस्तारण के समय अपना पक्ष रखना चाहते है तो उक्त तिथि को आपत्तियों के निस्तारण के समय विकास भवन सभागार अल्मोड़ा में उपस्थित हो सकते हैं। आपत्तियों के निस्तारण के बाद 31 अगस्त को आरक्षण प्रस्तावों की अंतिम सूची प्रकाशित की जायेगी।