Uttarakhand: Three teenagers drowned in Ganga river
ऋषिकेश, 16 जुलाई 2022- ऋषिकेष घूमने आए तीन किशोर गंगा (Ganga river) में डूब गए।
सूचना के बाद SDRF का सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है।
यह घटना थाना मुनिकीरेती के तपोवन अलोहा होटल के समीप हुई । बचाव टीम डीप डाइवर्स को Ganga river में उतार सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।
जानकारी अनुसार गुमानिवाला के रहने वाले 6 लड़को का ग्रुप निम बीच घूमने गया था ।
नहाते समय अचानक एक के डूबने पर दो और दोस्तो ने उसे बचाने का प्रयास किया और
तीनो डूब गए। पता चला है कि तीनो लड़के 28 no गली,गुमानिवाला के रहने वाले हैं।
SDRF की रेस्क्यू टीम व डीप डाइवर्स तीनों को नदी में लगातार तलाश रहे है,