अच्छी खबर ! उत्तराखंड के इस स्कूल में है एक बच्चा, पढ़ाते हैं तीन शिक्षक, भोजनमाता भी है उपलब्ध

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों के स्कूलों में भले ही शिक्षकों की भारी कमी हों, लेकिन उत्तराखंड के पौड़ी जिले के बाड़ियाना गांव के हाईस्कूल…

Big news: ED took big action

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों के स्कूलों में भले ही शिक्षकों की भारी कमी हों, लेकिन उत्तराखंड के पौड़ी जिले के बाड़ियाना गांव के हाईस्कूल विद्यालय में स्थिति बिल्कुल उलट है। यहां एकमात्र छात्र को पढ़ाने के लिए तीन शिक्षक तैनात हैं साथ ही इस छात्र को दोपहर का भोजन कराने के लिए भोजनमाता भी तैनात की गई हैं।

जानकारी के अनुसार इस स्कूल का एकमात्र छात्र आठवीं कक्षा में पढ़ रहा है। एक छात्र को पढ़ाने के लिए तीन शिक्षकों का होना जहां एक ओर सुकून की खबर लग रही है वहीं क्षेत्र के ही अन्य स्कूलों की स्थिति इससे उलट है। बीरोंखाल विकास खंड में 17 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय है, इनमें भैंस्वाड़ा, गढ़कोट, नऊ, सिसई में छात्र संख्या अधिक होने के बावजूद मानकों के अनुरूप शिक्षक तैनात नहीं किए गए हैं। ग्रामीण लगातार शिक्षकों की तैनाती की मांग करते आ रहे हैं।