Three-storey building collapses, 10 dead
मुंबई, 21 सितंबर 2020 महाराष्ट्र के भिवंडी नगर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक तीन मंजिला इमारत गिरने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई.
जबकि चार दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है. हादसा सोमवार यानि आज तड़के उस वक्त हुआ, जब लोग गहरी नींद में थे.
ठाणे से लगे भिवंडी नगर में करीब 40 साल पुरानी एक 3 मंजिला इमारत का एक हिस्सा आज सुबह करीब 4 बजे भरभराकर गिर गया. बताया जा रहा है कि ढहने वाले हिस्से में करीब 21 फ्लैट थे.
इमारत के ढहने से फिलहाल अब तक 10 लोगों की मौत की सूचना है जबकि 20 से 25 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. सूचना पर एनडीआरएफ की टीम मौके से घटना स्थल पहुंच चुकी है.
एनडीआरएफ की टीम ने रेसक्यू कर एक बच्चे व कुछ लोगों को मलबे से बाहर निकाल लिया है. फिलहाल रेसक्यू अभियान जारी है.
इस हादसे से आस पास के क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. स्थानीय लोग भी एनडीआरफ की टीम के साथ मदद में जुटे हुए है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुखी परिवारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है. पीएम ने कहा कि घायलों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है.