बड़ी खबर- हाकम सिंह के तीन अवैध भवनों पर चला बुलडोजर

देहरादून। UKSSSC पेपर लीक मामले के आरोपी हाकम सिंह के तीन और भवनों को आज शनिवार को ध्वस्त कर दिया गया है। तीनों भवन सरकारी…

IMG 20220815 061835

देहरादून। UKSSSC पेपर लीक मामले के आरोपी हाकम सिंह के तीन और भवनों को आज शनिवार को ध्वस्त कर दिया गया है। तीनों भवन सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए हैं। प्रशासन ने इन्हें खाली करने के आदेश भी जारी किए थे। बताते चलें कि अब तक हाकम सिंह के पांच भवनों को ध्वस्त कर दिया गया है।

एसडीएम पुरोला जितेंद्र कुमार ने बताया कि हाईकोर्ट ने निर्देश दिए थे कि यदि उक्त भवन संबंधित पक्ष की भूमि पर बनाए गए हैं तो कोई कार्रवाई न की जाए और यदि सरकारी भूमि पर है तो इन्हें ध्वस्त कर ध्वस्तीकरण का खर्चा भी संबंधित पक्ष से लिया जाए। एसडीएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि भवनों को खाली करने के आदेश का पालन नहीं किया गया है। अब उक्त भवनों को शनिवार को ध्वस्त किया गया। ध्वस्तीकरण का खर्चा भी संबंधित पक्ष से ही वसूला जाएगा।