मारुति कार के खाई में गिरने से तीन की मौत: एक घायल

पौड़ी(गढ़वाल)। एक मारुति कार के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत् की खबर है। घटना सुबह 5ः30 बजे के आसपास की है जब…

pauri me vaahn durghtnagrast

पौड़ी(गढ़वाल)। एक मारुति कार के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत् की खबर है। घटना सुबह 5ः30 बजे के आसपास की है जब पौड़ी जनपद के पाबौ विकासखण्ड के नाई गांव के पास एक मारूति कार दुघर्टनाग्रस्त होकर नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में तीन लोगों की जान जा चुकी है जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है। जिले के नाई गांव के कुछ लोगों को देहरादून जाना था और वह सुबह गांव से सांकरसैण बस स्टेशन पर देहरादून जाने वाली उत्तराखंड परिवहन निगम की बस पकड़ने के लिए कार से आ रहे थे। माना जा रहा है कि शायद बस छूटने की जल्दी में वाहन की तेज स्पीड इस दुर्घटना का कारण बनी। सुबह 5ः30 गांव के नजदीक ही कार दुर्घटनाग्रस्त नीचे की सड़क पर गिर गई। हादसे में शिरोमणी रतूड़ी पुत्र कुलानंद रतूड़ी, पंकज रतूड़ी पुत्र स्व0 कांता प्रसाद रतूड़ी निवासी ग्राम नाई और घनश्याम शर्मा पुत्र हरि दत्त शर्मा निवासी ग्राम नयाल गांव सोलन हिमाचल प्रदेश की मौत हो गई। जबकि हिमांशु रतूड़ी पुत्र प्रदीप रतूड़ी निवासी ग्राम नाईं दुर्घटना में घायल है। सूचना पर पाबों से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घायल को अस्पताल ले जाया गया जहा उसका इलाज किया जा रहा है।