तीन लड़कियों ने बड़े बिजनेसमैन को बनाया निशाना, कर दिया यह कांड, आज ही सतर्क हो जाए इस खबर से

एक खबर राजस्थान कोटा शहर से आ रही है। बताया जा रहा है यहां करोड़पति कारोबारी ने फेसबुक पर लड़की से दोस्ती कर ली फिर…

n625210427172291624003422773083774612aebc702e7a999f947640f758c846c1073097909dd3024397ff

एक खबर राजस्थान कोटा शहर से आ रही है। बताया जा रहा है यहां करोड़पति कारोबारी ने फेसबुक पर लड़की से दोस्ती कर ली फिर लड़की ने उसे मिलने के लिए एक सुनसान जगह बुलाया। वहां पर पहले ही दो लड़कियां मौजूद थी। तीनों ने मिलकर कारोबारी के साथ मिलकर कांड किया और उसके बाद यह मामला पुलिस तक जा पहुंचा।

कोटा पुलिस ने इस मामले में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें पांच लड़के और तीन लड़कियां हैं और सभी अपराधी हैं।

फेसबुक पर हुई थी दोस्ती

आरके पुरम थाना अधिकारी अजीत कुमार का कहना है कि 14 जुलाई को एक कारोबारी ने मुकदमा दर्ज कराया था उसने बताया कि फेसबुक पर स्नेहा अग्रवाल नाम की एक लड़की से उसकी बातचीत हुई इसी नाम से उसकी आईडी थी। बातचीत के बाद दोस्ती हुई और लड़की ने मिलने के लिए उसे बुलाया 13 जुलाई को को लड़का गणेश मंदिर के पीछे स्थित सुनसान जगह पर तय हुआ ।

सहेलियां पहले से कर रही थीं इंतजार

कारोबारी अपने कर लेकर वहां पहुंचा और स्नेहा कार में बैठ गई वहां पर दो सहेलियां पहले से ही उसका इंतजार कर रही थी। तीनों कार में बैठ गए और कारोबारी वहां से चला। लड़की ने कुछ दूरी पर सुनसान जगह पर गाड़ी भी रूकवाई और आपस में बातचीत करने लगे। इसी दौरान दो बाइक पर पांच लड़के और आए सभी ने मिलकर कारोबारी को किडनैप कर लिया और मंडाना इलाके में ले गए।

वहां पर सुनसान जगह होने के कारण किसी को पता नहीं चला और उन्होंने कारोबारी का मोबाइल फोन कैश और सोने की अंगूठियां उतरवाली। उसके बाद घर पर उसके नौकर को फोन करवा कर लाखों रुपए और मंगवा लिए। पुलिस तक जाने पर जान से मारने की धमकी देकर सभी लोग वहां से फरार हो गए ।

सोशल मीडिया यूजर रहे सावधान

इस मामले में पुलिस ने अब एक्शन लिया है और सोनू , अर्जुन , राकेश , अजय , शाहीन, मुस्कान और गायत्री को अरेस्ट किया है । दो अन्य लोग फिलहाल फरार चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि सोनू और राकेश पहले से ही बड़े अपराधी हैं तीनों लड़कियां उसके दोस्त और साथ में मिलकर ऐसी वारदातों को अंजाम देते रहते हैं।

अब पुलिस कारोबारी का कैश और अन्य सामान बरामद करने की कोशिश कर रही है। थाना अधिकारी अजीत ने कहा कि कोटा में इन दिनों इस तरह के नए स्कैम चल रहे हैं। सोशल मीडिया यूज करने वाले लोगों को सावधानी बरतने की बहुत जरूरत है । पिछले कुछ दिनों में इस तरह का यह तीसरा मामला सामने आया है।