बीकानेर के केडली गांव में सरकारी स्कूल में कुंड के गिरने से तीन बच्चियों की दर्दनाक मौत

बीकानेर के पांचू तहसील स्थित केडली गांव में एक सरकारी स्कूल के कुंड में हादसा हो गया, जिसमें तीन बच्चियों की मौत हो गई। कुंड…

Operation Smile will start again in Uttarakhand to search for missing people

बीकानेर के पांचू तहसील स्थित केडली गांव में एक सरकारी स्कूल के कुंड में हादसा हो गया, जिसमें तीन बच्चियों की मौत हो गई। कुंड की टूट चुकी पट्टियां गिरने से खेल रही तीन बच्चियां पानी में डूब गईं और उन पर पट्टियां और पत्थर गिरने से उनकी जान चली गई। घटना के तुरंत बाद स्कूल के अन्य बच्चों ने गांववालों और स्कूल शिक्षकों को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों बच्चियों के शवों को बाहर निकाला।

घटना की जानकारी और प्रशासनिक कार्रवाई

बीकानेर के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा ने घटना की जानकारी दी और बताया कि स्कूल में दो शिक्षक तैनात हैं। कुंड का निर्माण ग्राम पंचायत के स्तर पर कुछ साल पहले किया गया था। जिला शिक्षा अधिकारी रामगोपाल शर्मा को मौके पर भेजा गया है और उच्च अधिकारियों को इस घटना की सूचना दी गई है।

तीनों बच्चियां आपस में रिश्तेदार

हादसे का शिकार हुई तीनों बच्चियां आपस में परिचित और रिश्तेदार थीं। पुलिस के अनुसार, स्कूल परिसर में बने कुंड की पट्टियां टूटने के बाद यह घटना घटी। नोखा थानाधिकारी अमित स्वामी ने बताया कि स्कूल की तीन छात्राएं प्रज्ञा, भारती, और रवीना की मौत हो गई है। घटना के बाद गांव में गहरा शोक व्याप्त है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह हादसा प्रशासन और समुदाय के लिए एक गंभीर सुरक्षा चिंता का विषय है, और जांच की जा रही है कि इस घटना को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते थे।