Three-day yoga meditation and 11 Kundiya Yagya started in Nanda Devi complex
अल्मोड़ा, 29 अप्रैल 2022— भारत स्वाभिमान न्यास अल्मोडा एवं महिला पतंजलि योग समिति अल्मोडा के तत्वाधान में तीन दिवसीय योग ध्यान (yoga meditation)और 11 कुंडीय यज्ञ का आरम्भ शुक्रवार की सुबह नंदादेवी मंदिर परिसर मेंं हो गया है।
प्रातः का सत्र 5.30 से प्रारम्भ हो रहा है तथा शायं के समय पर 5 बजे से महिला योग समिति की महिलाओं द्वारा रामलीला मचन किया जायेगा।
प्रथम दिवस सीता स्वयंवर दूसरे दिन नंदा राजजात यात्रा और तीसरे दिन मां द्रोपदी की लाज कार्यक्रम नाटिका का मंचन किया जाएगा। प्रथम दिवस में सैकडों योग साधकों के साथ साथ छोटे स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग करं ध्यान व योग किया। इस अवसर पर मानस स्कूल के बच्चों द्वारा भी ध्यान योग किया गया ।
प्रथम दिवस में योगिग जोगिग एवं सूर्य नमस्कार आदि कराये गये। उसके पश्चात जगत कल्याण की कामना के साथ 11 कुडीय हवन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्य महिला पतंजलि की सह राज्य प्रभारी लक्ष्मी साह, भारत स्वाभिमान के प्रभारी रुप सिह, जिला युवा प्रभारी अरुण नगरकोटी, महिला प्रभारी माया भोज, रानीखेत जिले के प्रभारी मनोहर सिह नेगी, महेश आर्या सह जिला प्रभारी, संवाद प्रभारी भूपेन्द्र वलदिया, तुलसी सिराडी, लीला संगेला, आशा पन्त, राजेश्वरी पवार, मजू नेगी, पुष्पा वलदिया, मुन्नी बिष्ट, मीरा फर्स्वाण, मुन्नी कन्डारी, तनुजा मैठाणी, मीना राणा, सुनीता साह, सीमा गुसाई, आरती गुसाई आरजु गुसाई, सुषमा भण्डारी, घर्मा गुसाई, लक्ष्मी रावत, सीएस बनकोटी,जे सी दुर्गापाल, मदन मटेला, एस एस पथनी, श्रीराम चन्द्र मिशन के शंकर सिह हेमा जोशी चन्द्रमणी भटट, तनुजा मेहता, दीवान सिह बिष्ट, कमल बिष्ट विनय किरौला सहित नगर के कई योग साधक उपस्थित थे।