Three-day Scout Guide Camp started at Almora- GIC Lodhia
अल्मोड़ा, 12 सितम्बर 20221 राजकीय इण्टर कालेज लोधिया अल्मोड़ा में तीन दिवसीय स्काउट/गाइड द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर (Scout Guide Camp)शुरू हो गया है।
शिविर का शुभारम्भ करते हुये शिविर संयोजक प्रधानाचार्य जीआईसी लोधिया शंकर लाल टम्टा ने कहा कि स्काउट गाइड शिविर (Scout Guide Camp)राष्ट्र को सुयोग्य एवम् अनुशासित नागरिक प्रदान करते हैं और राष्ट्र की सेवा में अपना अमूल्य योगदान देते हैं। उन्होंने शिविराधियों से आह्वान किया कि वे सुयोग्य, संस्कारित अनुशासित व कर्तव्यनिष्ठ नागरिक बनकर देश सेवा हेतु अपने आप को समर्पित करेंगे।
शिविर के दौरान शिविरार्थियों को, स्काउट नियम, प्रतिज्ञा, सिद्धान्त, स्काउटिंग का इतिहास, विभिन्न प्रकार की गाँठें, दिशा ज्ञान, कला, तम्बू निर्माण, हाइकिंग, धवल शिष्टाचार, प्राथमिक चिकित्सा, बी० पी० 6, स्काउट-गाइड ध्वज आदि कआ प्रशिक्षण दिया जायेगा।
शिविर में रा.इ.का.लोधियआ, राउमा ज्यूड़ कफून राउमा तलाड़ के 48 स्काउट गाइड प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रशिक्षक की भूमिका पूरन सिंह अल्मियाँ, राजेन्द्र सिंह खड़ायत, रमेश चन्द्र फुलोरिया, शेर राम टम्टा तथा उषा पाल निभा रहे हैं।
टप्पेबाज ने 5 लाख रुपये से भरा बैग किया पार सीसीटीवी में कैद हुई करतूत